यवतमाल के कार्यकर्ता की बीच रास्ते मौत
दशहरा सम्मेलन हेतु जा रहे थे मांजरे

यवतमाल/दि.6 – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गट के दशहरा सम्मेलन हेतु यवतमाल से रवाना हुए कैबिनेट मंत्री संजय राठोड के समर्थक कार्यकर्ता श्रीकृष्ण मांजरे की बीच रास्ते मृत्यु हो गई. बताया गया कि, मांजरे दिग्रस तहसील के हरसूल गांव के निवासी थे. भीवंडी में एक जगह लंच ब्रेक के लिए रुके. वहां भोजन करते समय मांजरे को तीव्र हृदयाघात हुआ. टेम्भीनाका परिसर के सिटी हॉस्पिटल में मांजरे को ले जाया गया. किंतु डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया.





