मंडल अधिकारी की हादसे में मौत
अज्ञात ट्रक ने मारी कार को जोरदार टक्कर

अकोला/दि.२४- राष्ट्रीय महामार्ग के नजदीक सोनोरी गांव के पास कार को अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मंडल अधिकारी अनिल शंकरराव बेलाडकर की मौत हो गई. यह हादसा बुधवार की दोपहर में घटित हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार अनिल बेलाडकर बुधवार की दोपहर में ड्युटी पर थे और राष्ट्रीय महामार्ग से अपनी कार नंबर एमएच 30 एझेड 2391 से मूर्तिजापुर वापस लौट रहे थे. इस बीच अज्ञात ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में अनिल बेलाडकर के सीने पर गंभीर चोट लगी. घटना की जानकारी मिलते ही उनको निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया. हालात चिंताजनक होने से अगले उपचार के लिए अकोला के निजी अस्पताल में रेफर किया गया. जहां उपचार जारी रहते समय उनकी मौत हो गई.





