चेंडो फाटा पर ट्रैक्टर से गिरे युवक की मौत
धारणी/दि.२४ – सोयाबीन से लदे ट्रैक्टर से निचे गिरने के कारण ३० वर्षीय जितू साहबराव डवर की मौत हो गई. यह घटना धारणी पुलिस थाना क्षेत्र के चेंडो फाटा परिसर में सोमवार को घटी. घटना के समय मृतक जितू का भाई राजू साहबराव डवर (३६, उमरखेड, जिला अकोला, ह.मु.बिरोटी) यह मोटरसाइकिल से ट्रक के पीछे आ रहा था. राजू की शिकायत पर धारणी पुलिस ने चालक निलेश आखाडे (बिरोटी) के खिलाफ अपराध दर्ज किया. ट्रैक्टर चालक ने रास्ते के गह्नों का ध्यान न रखते हुए ट्रैक्टर चलाने से यह घटना हुई, ऐसा चष्मदिदों का कहना है.





