चिखलगांव के पास कंटेनर चालक की मौत

पातुर/दि.10 – अकोला-पातुर महामार्ग के चिखलगांव शिवार के पास 8 सितंबर को दोपहर में हुई भीषण दुर्घटना में कंटेनर चालक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक आरजे 09/जीई 3329 क्रमांक का कंटेनर चेन्नई से कपुरथला जा रहा था जब चिखलगांव के पास चालक का गाडी पर से संतुलन बिगड गया और कंटेनर पलटी हो गया. इस दुर्घटना में चालक साजीद खान सारून खान (35) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.





