सडक दुर्घटना में देवेंद्र जाजू की मौत

यवतमाल/दि.26 – माहेशवरी समाज के प्रतिष्ठित नागरिक दिलीप जाजू के पुत्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र जाजू (58) की शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे के दौरान अमरावती फाटे के समीप ट्रक दुघर्टना में घटना स्थल पर ही मौत हो गई. आज दोपहर 3 बजे स्थानीय जाजू चौक निवास स्थान से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और मोक्षधाम में उन पर अंतिम संस्कार किया गया. वे अपने पश्चात माता-पिता, एक भाई, पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री सहित भरापुरा परिवार छोड गए है.





