प्रसूति के बाद नवप्रसूता की मौत

वाशिम के जिला महिला अस्पताल की घटना

* डॉक्टरों पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
वाशिम /दि.7 – स्थानीय जिला महिला अस्पताल में विगत 5 अगस्त की रात श्वेता पडघाम नामक 24 वर्षीय महिला की प्रसूति के कुछ ही समय बाद तबीयत बिगड जाने के चलते मौत हो गई. जिसके बाद उक्त महिला के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
इस संदर्भ में मृतक महिला के परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्वेता पडघाम नामक 24 वर्षीय गर्भवती महिला की प्रसूति विगत सोमवार की सुबह 11 बजे के आसपास हुई. लेकिन दो-तीन घंटे के बाद महिला के पेट में तेज दर्द उठना शुरु हुआ. जिसके बाद डॉक्टरों ने दोपहर साढे 3 बजे के आसपास उक्त नवप्रसूता का ऑपरेशन कर उसके गर्भाशय को निकाल दिया. लेकिन इसके बाद उक्त महिला की तबीयत और भी अधिक बिगडने शुरु हुई. जिसके चलते उक्त महिला को रात 8.30 बजे जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उक्त नवप्रसूता ने दम तोड दिया. जिसके बाद उक्त महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाते हुए आरोप लगाया कि, जिला महिला अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ कर्मियों की लापरवाही के चलते श्वेता पडघाम की मौत हुई है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, हाल ही में नवजात बच्चों की मौत के मामले को लेकर जिला महिला अस्पताल के कामकाज पर जबरदस्त हंगामा मचा था और मामले की जांच के बाद जिला महिला अस्पताल के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था. अभी यह मामला जैसे-तैसे ठंडा पडा था की अब एक नवप्रसूता महिला की मौत को लेकर जिला महिला अस्पताल एक बार फिर सवालो के घेरे में है.

Back to top button