मशीन के नीचे दबकर मजदूर की मौत
सातवीं मंजिल से मजदूर पर आकर गिरी मशीन

अमरावती /दि.4 – स्थानीय साईनगर परिसर स्थित एक अपार्टमेंट के सातवीं मंजिल पर रखी मशीन नीचे काम कर रहे मजदूर पर गिर पडी. जिसके नीचे दबकर मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना शनिवार 2 अगस्त को घटित हुई. मृतक मजदूर का नाम निखिल लोखंडे (19, भैसदेही) बताया गया है. राजापेठ पुलिस ने आकस्मित मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक साईनगर परिसर स्थित वन कलम बाम नामक अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर निर्माणकार्य चल रहा है. जहां पर एक मशीन रखी हुई थी. वहीं नीचे जमीन पर कुछ मजदूर ईंटे उठाने का काम कर रहे थे. जिनमें निखिल लोखंडे भी ईंटे उठाकर रख रहा था. इसी समय सातवीं मंजिल पर रखी मशी अचानक उपर से निचे गिर गई और जमीन पर काम कर रहे निखिल लोखंडे पर आकर गिरी. जिसके चलते निखिल उस मशीन के नीचे दब गया और बुरी तरह से घायल हो गया. यह देखते ही वहां पर काम कर रहे निखिल के भाई व अन्य मजदूरो ने तत्काल मशीन को बाजू में हटाया और बुरी तरह घायल हो चुके निखिल को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और पंचनामा करते हुए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया. परंतु समाचार लिखे जाने तक ठेकेदार व अपार्टमेंट मालिक के खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया था.





