कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या

अंबाडा – कर्ज में डूबे 42 वर्षीय किसान ने आत्महत्या कर ली. मृतक किसान का नाम ताराचंद जानूजी बोरवार है. मृत किसान के पास 4 एकड खेती है. इस साल उसने तुअर और कपास की बुआई की थी. फसली की बीच आई गाजरघास को निकालने के लिए मजदूर न मिलने से उसने तननाशक दवाई की फवारणी की. जिससे तुअर और कपास की फसल का भारी नुकसान हुआ. फसल बर्बाद होने की चिंता में उन्होंने 2-3 खाना नहीं खाया और 9 अगस्त को पत्नी खेत में गई तब घर पर ही जहर गटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उन्हें तत्काल मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.वर्ष 2017 में ताराचंद बोरवार ने सेट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 1.12 लाख रुपए का कर्ज किया था. वे कर्ज अदा नहीं कर पा रहे थे. उनके पीछे पत्नी, दो बेटी, एक बेटे का भरापुरा परिवार है.





