राज्य की निजी शालाओं का अनुदान बढाने का निर्णय

मुंबई /दि. 26 – राज्य की निजी बिना अनुदानित व अंशत: अनुदानित शालाओं का अनुदान विविध चरणों में मंजूर करने बाबत का शासन निर्णय सोमवार को जारी किया गया. जुलाई माह में मंत्री मंडल ने इस बाबत निर्णय लिया था.
इस निर्णय के कारण राज्य के 52276 शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सिधा लाभ होनेवाला है. यह निर्णय 1 अगस्त 2025 से लागू किया गया है. शालेय शिक्षा विभाग द्बारा जारी किए गए अध्यादेश के मुताबिक फिलहाल 20 प्रतिशत, 40 प्रतिशत और 60 प्रतिशत चरणबध्द अनुदान लेनेवाली शालाओं को आगे 20 प्रतिशत अनुदान दिया जानेवाला है.इसी तरह पात्र साबित हुए 231 शालाओं को नए तौर पर 20 प्रतिशत अनुदान का लाभ मिलनेवाला है. इस निर्णय के कारण सरकार पर करीबन 970 करोड रुपए का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पडनेवाला है.





