दीपक गिरोलकर और पैनल के लिए कैलाश गिरोलकर मैदान में
शिवसेना शिंदे उतारा माला चव्हाण, शिल्पा पाचघरे, पंकज चौधरी और दीपक गिरोलकर को

* बेनोडा- भीमटेकडी- दस्तूर नगर प्रभाग में जोरदार पदयात्राएं
अमरावती/ दि. 8 – मनपा प्रभाग 10 बेनोडा – भीमटेकडी- दस्तूर नगर में शिवसेना शिंदे सेना के प्रत्याशी माला चव्हाण, शिल्पा पाचघरे, पंकज चौधरी और दीपक गिरोलकर की प्रचार पदयात्राओं को समूचे प्रभाग में जोरदार प्रतिसाद मिलने का दावा है. उसी प्रकार अब बंधु दीपक गिरोलकर के संपूर्ण पैनल हेतु कैलाश गिरोलकर भी मैदान में उतर गये हैं. जिससे प्रभाग में समीकरणों पर प्रभाव की चर्चा हो रही है. उल्लेखनीय है कि प्रभाग 10 काफी विस्तृत हैं. ऐसे में शिंदे सेना के उम्मीदवार यहां नियोजन कर प्रचार कर रहे हैं. घर- घर प्रचार के साथ कल 7 जनवरी को नेहरू मैदान में हुई. उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जनसभा से भी शिवसैनिक जोश में आ गये हैं. विभिन्न एरिया में जमकर प्रचार किया जा रहा है. सभी भागों मेें पोस्टर, बैनर झलक रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि शिंदे सेना ने अमरावती में 70 से अधिक उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. उसमें भी बेनोडा भीमटेकडी प्रभाग 10 में नये चेहरों को अवसर दिया गया है. फलस्वरूप जोरदार प्रतिसाद वोटर्स दे रहे हैं. सैकडों समर्थकों के साथ चारोंं उम्मीवार माला चव्हाण, शिल्पा पाचघरे, पंकज चौधरी और दीपक गिरोलकर मिलकर एक साथ प्रचार यात्राएं कर रहे हैं. घर- घर जनसंपर्क पर उनका जोर है. पब्लिक से भी अच्छा सपोर्ट मिलता नजर आ रहा है. जहां भी पदयात्रा जा रही है. उम्मीदवारों का औक्षण कर स्वागत हो रहा है. आतिशबाजी की जा रही है. घर के बडे बुजुर्ग के साथ ही लाडली बहने भी उम्मीदवारों को रिस्पॉन्स दे रही है.
चारों ही प्रत्याशियों माला चव्हाण, शिल्पा पाचघरे, पंकज चौधरी और दीपक गिरोलकर ने वोटर्स को सीएम रहते एकनाथ शिंदे द्बारा किए गये क्रांतिकारी फैसलों की याद दिला रहे हैं. उसी प्रकार शहरी विकास मंत्रालय के मंत्री होने के नाते एकनाथ शिंदे द्बारा नेहरू मैदान की सभा में की गई अमरावती विकास की घोषणाओं पर भी जोर दिया जा रहा है. एकनाथ शिंदे ने अमरावती में एक दिन आड होती जलापूर्ति को रोजाना करने के साथ अमरावती के विकास प्रकल्पों को तेजी से पूर्ण करने का भी वादा किया है. उस आधार पर चारों उम्मीदवार माला चव्हाण, शिल्पा पाचघरे, पंकज चौधरी और दीपक गिरोलकर जोर दे रहे हैं. पब्लिक से भी बढिया रिस्पॉन्स मिलने का दावा समर्थक कर रहे हैं.





