दीपक गिरोलकर संत गाडगेबाबा राष्ट्रीय पुरस्कार समिति के अध्यक्ष

अमरावती/ दि. 28- शब्द प्रभु मासिक और जन कल्याण फाउंडेशन द्बारा आयोजित संत गाडगे बाबा राष्ट्रीय पुरस्कार समिति के अध्यक्ष पद पर दीपक वासुदेव गिरोलकर का चयन किया गया है. यह जानकारी समिति सचिव और संपादक गोपाल उताणे ने दी है.
उन्होंने बताया कि समिति में जुगल किशोर गट्टाणी, लक्ष्मणराव ढवले, दादासाहब टोपले, गजानन सोनोने, अविनाश वाटाणे, डॉ. गुणवंत डहाणे, रंगराव कडू महाराज, योगिता बोंडे, हर्षा सगणे, मंजूषा उताणे, उज्वला ढेवले, पल्लवी गुलालकर ने दीपक गिरोलकर का अभिनंदन किया है. पुरस्कार अगले माह 20 दिसंबर को संताजी सभागार भूमिपुत्र कॉलोनी में दोपहर 3 बजे होगा. जीवन गौरव और 10 सेवा सम्मान के साथ माता जी कमला उताणे स्मृति कर्तव्य दक्ष महिला पुरस्कार भी दिए जाने की जानकारी गोपाल उताणे ने दी है.

Back to top button