दीपक साहू सम्राट कमल नहीं मिला तो पाना लेकर मैदान में
मोरबाग प्रभाग में बदल सकते हैं समीकरण

* बीजेपी में दोहरी बगावत
अमरावती/ दि. 30- भारतीय जनता पार्टी में बगावत का विस्फोट हो रखा है. इसी कडी में मोरबाग प्रभाग 6 के दावेदार दीपक साहू सम्राट ने कमल की उम्मीदवारी हेतु आवेदन किया था. उन्हें अब भाजपा ने टिकट नहीं दिया. दीपक सम्राट ने आनन-फानन में विधायक रवि राणा की पार्टी युवा स्वाभिमान से दावा कर दिया है. वे उम्मीदवारी आवेदन दाखल कर चुके है. पाना निशानी पर मनपा के रण में उतरेंगे.
दीपक सम्राट साहू हाल ही में गाजे बाजे से भारतीय जनता पार्टी में दाखिल हुए र्थे. उनका बीजेपी कार्यालय में सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ बडे जोरदार अंदाज में स्वयं पूर्व सांसद नवनीत राणा ने शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे की उपस्थिति में स्वागत किया था. ऐसे में आज सबेरे भाजपा की एक के बाद एक प्रभाग निहाय नाम सामने आते समय मोरबाग- विलास नगर प्रभाग 6 से दीपक सम्राट की कमल की टिकीट नहीं रहने की चर्चा शुरू हो गई.
धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत दीपक साहू सम्राट ने आनन- फानन में युवा स्वाभिमान का दामन स्वीकार किया. साहू द्बारा वायएसपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दायर किया गया है. जिससे एक ही प्रभाग में बीजेपी के दो धुरंधरों दीपक साहू सम्राट और सतीश करेसिया बगावती हो गये हैं.
भाजयुमो अध्यक्ष भी विद्रोह की राह पर
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष विजय उर्फ विक्की शर्मा ने भी जवाहर गेट प्रभाग से उम्मीदवारी न मिलने पर अब विद्रोह की सोच रहे हैं. खबर है कि उन्होंने पत्नी मोनिका शर्मा का निर्दलीय के रूप में नामांकन दायर किया हैै. इसी से माना जा रहा है कि शर्मा ने बगावत का झंडा उठाया है. बता दे कि जवाहर गेट प्रभाग में बीजेपी को झटके पर झटके लग रहे हैं.





