बसेरिया निवास पर दीपक साहू सम्राट का सत्कार
मोरबाग प्रभाग 6 के नवनिर्वाचित नगरसेवक

अमरावती /दि.27 – मोरबाग प्रभाग 6 के नवनिर्वाचित युवा स्वाभिमान पार्टी के नगरसेवक दीपक साहू सम्राट का प्रसिद्ध और वरिष्ठ समाजसेवी अशोक बसेरिया निवास पर शानदार स्वागत सत्कार किया गया. स्वयं अशोक बसेरिया ने शाल-श्रीफल से दीपक सम्राट का सत्कार कर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी.
उल्लेखनीय है कि, अशोक बसेरिया श्री साहू समाज और बालाजी मंदिर संस्थान के पूर्व अध्यक्ष है. उसी प्रकार विलास नगर हिंदू स्मशान भूमि का अध्यक्ष पद संभाल रहे हैं. वहां काफी सुविधाएं जुटाई गई है. उनके निवास पर नवनिर्वाचित नगरसेवक दीपक साहू सम्राट का स्नेहील सत्कार किया गया. इस समय रामेश्वर जायसवाल, सुरेेश गुप्ता मुन्ना, गोपूसेठ बैसेरिया, दीपक शालिग्राम साहू, शिव मुचेरावाले, गिरधारीलाल साहू माते, सूरज चावलवाले, मदन थानीरामजी, राधिका बसेरिया, संकेत बसेरिया, कुशाग्र बसेरिया, दीपक तेलवाले, निकेश खुरखुरिया, सुमीत मातोले, सूरज बसेरिया, विशाल साहू और अनेक गणमान्य उपस्थित थे. सत्कार के उत्तर में दीपक साहू सम्राट ने आभार व्यक्त किया और प्रभाग के सभी विकास कार्य सभी के सहयोग से करने की बात कही. उल्लेखनीय है कि, विधायक रवि राणा, पूर्व सांसद नवनीत राणा के नेतृत्व में और पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता के मार्गदर्शन में दीपक साहू सम्राट ने मोरबाग प्रभाग में प्रतिष्ठापूर्ण विजय दर्ज की.





