दीपक साहू सम्राट की मसानगंज में कॉर्नर सभा जोरदार
प्रभाग 6 मोरबाग- विलास नगर में पाना निशानी की चर्चा

* पिछले नगरसेवक का खंबे पर चढू क्या वक्तव्य की चर्चा
अमरावती/ दि. 8 -महापालिका प्रभाग 6 विलास नगर- मोरबाग में युवा स्वाभिमान के उम्मीदवार दीपक साहू सम्राट की प्रचार पदयाात्राओं को प्रत्येक क्षेत्र में वोटर्स का बढिया रिस्पॉन्स प्राप्त हो रहा है. युवा कार्यकर्ता जुटे हुए हैंं. जिसके कारण प्रभाग में सर्वत्र दीपक सम्राट साहू के पाना निशानी की चर्चा हो रही है.
इस बीच दीपक साहू की मसानगंज में जोरदार कॉर्नर सभा हुई. बडी संख्या में क्षेत्र के प्रतिष्ठित इस समय उपस्थित थे. दीपक साहू का सभी ने जोरदार स्वागत किया. उसी प्रकार पिछले नगर सेवक की नागरिकों द्बारा कंप्लेंट करने पर बिजली के खंबे पर चढू क्या जैसे शब्दों से प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार के विरूध्द नाराजगी दर्शाई. दीपक साहू को जोरदार वोटो से विजयी बनाने संपूर्ण सहयोग करने की बात कही गई. इस समय संजय संकत, अशोक गुप्ता बारदानेवाले, महेश किल्लेकर, मनोज साहू, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, गोपाल श्रीवास्तव, राजेश कुल्फी वाले, अंकेश दलाल, राकेश साहू, लखन ठाकुर, सुरेश फनसे, राजू श्रीवास, अंकेश वायरमेन, आनंदीलाल गोलू अहीरवार, चौहान काका, मंटू लाल साहू, साहिल श्रीवास, मुकेश कुशवाहा, राजू साहू गंगा आइल मिल, विनोद अष्टोनवाले, बिहारी साहू, रूपेश साहू, रोहित साहू, राजेश रामदेव, अरूण पटेरिया, रामचंद्र गुप्ता, रवि पजांपी, सुरेश हेडा, राजू नांगलिया और अनेक की उपस्थिति रही.
सभी बस्तियों में दीपक सम्राट की पदयात्रा, प्रचार यात्रा का स्वागत किया गया. पदयात्रा में दीपक सम्राट के साथ बडी संख्या में स्त्री- पुरूष समर्थ सहभागी हो रहे हैं. श्याम बाबा के भक्त के रूप में विख्यात दीपक सम्राट को देखते ही लोग जयश्री श्याम का घोष कर उनका अभिवादन करने के भी नजारे विलासनगर मोरबाग प्रभाग में दिखाई दे रहे हैं.





