मोरबाग प्रभाग में दीपक सम्राट साहू की पदयात्राएं हिट
युवा स्वाभिमान के प्रत्याशी

* प्रभाग में हो रही पाना की चर्चा
* परिवर्तन लहर लाने का प्रयास
अमरावती/दि.3 – महापालिका प्रभाग 6 मोरबाग-विलास नगर में युवा स्वाभिमान के युवा प्रत्याशी दीपक साहू सम्राट की पदयात्राओं को पहले दिन से ही विविध भागों में जोरदार प्रतिसाद मिलता दिखाई दे रहा हैं. अपने सामाजिक योगदान और धार्मिक आयोजनों के लिए दीपक साहू क्षेत्र में पहले ही प्रसिध्द है. उन्होंने क्षेत्र में अब राजनीतिक परिवर्तन लहर लाने का प्रयास शुरू किया है. जिसे जनसमर्थन मिल रहा हैं. स्पष्ट हो रहा है कि दीपक साहू के प्रति प्रभाग के वोटर्स आकर्षित हुए हैैं.
युवा कार्यकर्ताओं की फौज
प्रभाग में दीपक साहू सम्राट की पदयात्राओं में स्त्री- पुरूष दोनों ही बडी संख्या में सहभागी हुए है तो युवा कार्यकर्ताओं की बडी टीम जोश के साथ इस बार प्रभाग से दीपक साहू को मनपा सदन भेजने पर संकल्पित दिख रही है. जिसके कारण जहां साहू की पदयात्रा पहुंचती है गगन भेदी नारों से संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है. साहू को क्षेत्र के वरिष्ठजन सहर्ष आशिर्वाद दे रहे है. वे भी प्रत्येक के प्रति बडे कृतज्ञता भाव से मिल रहे है. महापालिका हेतु जनसमर्थन के आकांक्षी हैं.
दीपक भाउ आगे बढो का नारा
साहू की पदयात्राओं ने लोगों में जोश जगाया हैं. प्रभाग के किसी भी क्षेत्र में उनके कदम धरते ही दीपक सम्राट आगे बढो के नारे बुलंद हो रहे है. युवा स्वाभिमान के विविधरंगी परचम खूब लहराएं जा रहे हैं. जिससे माहौल हो रहा है कि विलास नगर हो या चेतनदास बगीचा अथवा साहू बाग या लक्ष्मी नगर सभी एरिया में दीपक सम्राट को प्रतिसाद मिलने का दावा उनके समर्थक कर रहे हैें. पदयात्रा में रमेशचंद्र साहू, प्रा. सुनिल साहू, रवि साहू, पवन साहू, दिनू महाराज तिवारी, संतोष यादव, संतोष गुप्ता, राजू शर्मा, रवि पंचमलाल, जतिन यादव, सुरज चढार, मयुर सरबेरे, राम अहिरवार, संतोष मलैया, नरेश साहू, अशोक चढार, आनंद साहू, सचिन साहू, नीलेश गुप्ता, रोहित तिवारी, कार्तिक अहिरवार, मनोहर बिजोरे, राहुल साहू, निखिल मंत्री सुधिर पटेरिया, गोलू चढार, सुरेंद्र सिंह ठाकूर, आयुष शर्मा, करण गुप्ता, लकी साहू, सुरज चावल, संजय श्रीवास्तव, राजू श्रीवास, विपीन गुप्ता, सुरेश फनसे, दीपक साहू, मंटूलाल साहू, सुनिल माते, संदीप बारदानेवाले, बबलू खैरावाले, देव साहू, वसंंत बिजोरे, रोहित साहू, मनीष साहू, मिथून रामेश्वर साहू, राकेश ठाकूर, संतोष यादव, रोहित साहू, अंकेश साहू, विशाल मोर्शीवाले, नीलेश सम्राट, प्रकाश साहू, राज गुप्ता, महेश प्लायवुड वाले, मुकेश नाईस डे, रोशन गुप्ता, पप्पू साहू, अंकेश दलाल, सुदेश मास्टर, अशोक गुप्ता, भुपेंद्रसिंह ठाकूर आदि अनेक की उपस्थिति रही. दीपक साहू सम्राट का अनेक स्थानों पर सौभाग्यवतियों ने आरती उतारकर स्वागत किया.





