दीपाली आरे, नव्या चंदन, श्रेया कनोजे राज्य टीम में

राज्य फुटबॉल टीम में अमरावती की तीन खिलाडी

अमरावती/ दि. 18 – राज्यस्तरीय शालेय फुटबॉल स्पर्धा मेें अमरावती को तीसरा स्थान दिलाने में योगदान करनेवाली अंंडर 14 फुटबॉलर दीपाली आरे, नव्या चंदन और श्रेया कनोजे का राज्य टीम में चयन हुआ है. गत 15 नवंबर को पुलिस फुटबॉल मैदान पर हुई चयन जांच में उक्त तीनों खिलाडियों को महाराष्ट्र के अंडर 14 दल में शामिल करने की घोषणा जिला खेल अधिकारी णेश जाधव ने की.
झारखंड में स्पर्धा
राष्ट्रीय फुटबॉल स्पर्धा झारखंड में होने जा रही है. जिसमें अंडर 14 का लडके और लडकियों का राज्यदल सहभागी होगा. खिलाडियों की घोषणा करते समय अमरावती फुटबॉल संगठन के सचिव सुशील सुर्वे, सेवानिवृत्त अधिकारी हरिहर नाथ मिश्रा, चयन समिति सदस्य सातारा जीवन मोहोड बुलढाणा, सूरज कुमार दुबे अकोला, फिटनेस सेंटर के सार्थक खोरगडे, प्रसूति प्रमुख संजय कथलकर उपस्थित थे.
राज्य स्पर्धा की समिति
राज्यस्तरीय स्पर्धा आयोजन समिति में जिला खेल अधिकारी गणेश जाधव की अध्यक्षता में तहसील खेल अधिकारी सलीम शेख,अनिल इंगले, राजू वडते, खेल अधिकारी संतोष विघ्ने, प्रवीण टेकडे, त्रिवेणी बांते, वैशाली इंगले, अनूप वानखडे, राष्ट्रीय खेल मार्गदर्शक प्रफुल्ल डांगे, स्वप्निल चांदेकर ,रितेश अनंतवार, राहुल निवडूंगे, धनंजय भारसाकले, इन्डीपेंडेंट क्लब के सचिव दिनेश म्हाला, परमेश्वर ठाकरे, संजय मनवर, प्रणिती धीमटे, संजय केवदे, वैभव पातुर्डे, निखिल म्हस्के, शेख अकील, शुभम मोहतुरे, पायल कोकाटे, समीक्षा देशमुख, ज्ञानेश्वर मोरे और अन्य का समावेश रहा.
तीन दिवसीय फुटबॉल स्पर्धा में आंठों विभागों के लडके- लडकियों के दल ने शानदार प्रदर्शन किया. 400 से अधिक खिलाडी, प्रशिक्षक, रेफरी स्पर्धा में सहभागी हुए थे.
इस प्रकार है प्रदेश की टीम
श्रेय भाग्यवंत कोल्हापुर, वैष्णवी चटियार मुंबई, जीविजा रूपेजा मुंबई, तेजल नारखडे नाशिम, माही सुर्वे मुंबई, दीपाली आरे अमरावती, नव्या चंदन अमरावती, रेवा सोनवणे कोल्हापुर, लंबचंबी कोल्हापुर, वेदांती कोल्हापुर, हिमाणी रावत पुणे, ओवी भोसले पुणे, तनीषा बोडखे नाशिक, चर्वी कोठारी ुमुंबई, समीक्षा चौगुले कोल्हापुर, नीझ कापडिया मुंबई, सुकन्या मुरकुंडे पुणे, दिव्या बावीस्कर नाशिक. आरक्षित खिलाडी – अदिति पाटिल कोल्हापुर, श्रेया कनोजे अमरावती, दीक्षा पवार कोल्हापुर, स्वरा पेंटर पुणे.

Back to top button