आज से शुरू हुआ दीपोत्सव

बाजारो तथा घरो में जबरदस्त उत्साह

मार्केट की सभी दुकानों में उमड रहीं ग्राहको की भीड
अमरावती/दि.18 – आनंद, उत्साह तथा उमंग के पर्व दीपोत्सव का शुभारंभ आज धनतेरस के साथ शुरू हुआ.धनतेरस के दिन कुबेर देवता की पुजा- अर्चना की जाती हैं. यमदेवता के लिए इस दिन दीपदान करने की परंपरा निर्वहन किया जाता र्है. धनतेरस के लिए संपूर्ण अंबानगरी जगमगा उठी हैं. धनतेरस पर चांदी के बर्तन, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान, मकान, ज्वेलरी, घरेलु उपयोग कि सामग्री, कपडे, खरीदी के लिए बाजार मे भीड उमड रही हैं.
कल शुक्रवार को धनतेरस की पूर्व संध्या पर शहर के मार्केट मे जबरदस्त रौनक के साथ भीड नजर आई. चारो ओर खरीदारी करने वालो की भीड दिखाई दी. धनतेरस पर्व के मौके पर मुहूर्त का बडा महत्व रहता है इसलिए ज्योतिष द्वारा बताए गए मुहूर्त पर ही पुजा कि जाती हैं. इसबार आश्विन -कार्तिक योग हैं. जो बहुंत ही शुभ माना जाता हैं. अश्विन-कार्तिक योग में सुबह और दोपहर तक लाभ का योग बन रहा हैं. अश्विन- कार्तिक -कृष्णपक्ष त्रयोदशी से ही दीपोत्सव शुरू हो जाता है धनतेरस के दिन धन्वंतरी की जयंती भी मानाई जाती है. इस दिन घर के बर्तनो को चमकाने की पंरपरा है. पंडितो के अनुसार अश्विन – कार्तिक मास की कृष्णपक्ष त्रयोदशी के मौके पर धनतेरस का पर्व आया है. इस दिन प्रदोष व्रत भी हैं.

Back to top button