खाद की मांग बढेंगी, खाद उपलब्ध करवाए
मुख्यमंत्री फडणवीस की सुचना

मुंबई /दि.18 – राज्य में सभी जगह अच्छी बारिश होंने से खाद की मांग बढने की संभावना है जिसमें सभी प्रकार की खाद उपलब्ध करवाए अधिक अवश्यकता पडने पर और भी खाद की मांग करे ऐसी सुचना राज्य के मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस ने दी.
राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में राज्य में फसल, पानी, खाद और बीज आपुर्ती को लेकर कृषी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विकासचंद्र रस्तोंगी नें कहां की अहिल्यानगर,पुणे,छत्रपती संभाजीनगर, सोलापुर, सांगली व धाराशिव जिले में शतप्रतिशत से भी अधिक बारिश हुईं है. रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, धुलिया, जलगांव, सातारा, कोल्हापुर, जालना और लातुर जिले में 75से 100 प्रतिशत, ठाणे, रायगड, नाशिक, नांदेड, परभणी, हिंगोली व बीड जिले में 50से 75 प्रतिशत तथा पालघर, बुलढाणा, अकोला, वाशिम, अमरावती, यवतमाल, चंद्रपुर, गडचिरोली जिले में 25 से 50 प्रतिशत बारिश हुईं वहीं नंदुरबार, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, भंडारा जिले में 25 प्रतिशत से कम बारिश हुईं है. मराठवाडा और विदर्भ के हिस्सों में आगामी दो से चार दिनों में अच्छि बारिश होने की संभावना है.





