पश्चिमी क्षेत्र में पुलिस स्टेशन और चौकी की मांग
टीम खोडके ने विधायक संजय खोडके को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.17 – पश्चिमी क्षेत्र की बढ़ती हुई आबादी के अनुपात में पुलिस स्टेशन बढ़ाने की मांग को लेकर आज टीम खोडके ने विधायक संजय खोडके को निवेदन सौंपा. विशिष्ट थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में अपराध, नशीली पदार्थों की खुलेआम बिक्री और असामाजिक गतिविधियों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए खुद विधायक संजय खोड़के ने विधान परिषद में इस मुद्दे को उठाया था. इसके तहत टीम खोड़के की ओर से इन क्षेत्रों में स्थायी पुलिस स्टेशन और चौकी की जोरदार मांग की है ताकि नशीली पदार्थो की बिक्री तथा बढ़ते हुए अपराधों पर नकेल कसी जा सके. पुलिस स्टेशन और चौकी की मांग करने वाले टीम खोडके के सदस्य एड. शोएब खान, गाजी जाहेरोश, अबरार अहमद साबिर, सैयद साबिर, एड. शब्बीर, हाजी रफीक, नदीम उल्ला, मुख्तार सौदागर, सनाउल्लाह, वजाहत गाजी, जावेद टेलर, अख्तर भाई टिंबर, नईम शेख, साजन कुरैशी, आरिफ भाई, अब्दुल फहीम, मोईन खान, अयान आदि नागरिकों ने मिलकर विधायक संजय खोड़के से निवेदन किया कि यहां जल्द से जल्द पुलिस चौकी की स्थापना कर नागरिकों को राहत प्रदान की जाए. इस संदर्भ में विधायक संजय खोड़के ने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द पश्चिमी क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी, ताकि क्षेत्र की कानून व्यवस्था को मजबूत किया किया जा सके और गैर कानूनी कामों पर रोक लग सके.





