प्रभाग 17 में डीपी रोड के मरम्मत की मांग

अमरावती/दि.17-प्रभाग-17 ड्रीम पार्क डीपी रोड गड्ढे में समाया है. बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाने से हादसे की आशंका बढ गई है. डीपी रोड की मरम्मत का कार्य जल्द ही नहीं किया गया तो गड्ढे सौंदर्यीकरण आंदोलन करने की तैयारी युवा स्वाभिमान पार्टी के भूषण पाटणे ने दर्शाई है. उक्त क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थाएं व लोगबस्ती है. यहां पर बडे पैमाने पर आवाजाही रहती है. इसलिए सडक मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द किया जाए.

Back to top button