तिवसा के पंचवटी चौक स्टॉपेज की मांग सफल

परिवहन मंत्री सरनाईक ने दी मंजूरी

अमरावती/दि.8 – अमरावती-नागपुर रोड पर तिवसा शहर के पंचवटी चौक पर एसटी बसों का अधिकृत स्टॉपेज घोषित करने के साथ ही उसे ई-बीक्स प्रणाली में भी दर्ज किया जाए और पंचवटी चौक के लिए भी एसटी बस की टिकट जारी की जाए, इस आशय की मांग शिंदे गुट वाली शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा उठाई जा रही थी. जिसे लेकर राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक से चर्चा की गई. जो पूरी तरह से सफल रही और परिवहन मंत्री सरनाईक ने इस मांग को अधिकारिक तौर पर मंजूरी देते हुए राज्य परिवहन निगम प्रशासन के खिलाफ आवश्यक निर्देश जारी किए है. जिसके चलते रापनि के विभाग नियंत्रक कार्यालय द्वारा जिले के सभी रापनि आगार प्रमुखों के नाम पत्र जारी करते हुए बताया गया है कि, अमरावती-नागपुर रोड पर तिवसा के पंचवटी चौक में सभी एसटी बसों के लिए मंजूरी दी गई है. साथ ही ई-बीक्स प्रणाली में इसे ‘पीएनसीटी’ कोड देते हुए ई-बीक्स की कार्यप्रणाली में आवश्यक बदलाव भी किए गए है.
तिवसा के पंचवटी चौक पर एसटी बसों के स्टॉपेज को अधिकारिक तौर पर मंजूरी मिलने का निर्णय घोषित होते ही शिंदे गुट वाली शिवसेना के जिला प्रमुख अरुण पडोले, जिला महिला प्रमुख तेजस्विनी वानखडे, तहसील प्रमुख शिवहरी बोकडे, शहर प्रमुख अजय आमले सहित गणेश डोलस, विलास खेडकर, राजू ठाकरे, बालू देशमुख, अभय वानखडे, रमेश वानखडे, पप्पू मारबदे, अमोल गोहत्रे, भूषण देशमुख, प्रफुल वानखडे, निशांत वानखडे, स्वप्निल निवल, अमोल गंधे, टिनू डहाके, रुपेश पूरी, विवेक वानखडे, चेतन हिवे, मंगेश हिमाने, घनश्याम वानखडे, प्रवीण वानखडे, अनिल वानखडे, धनराज ठाकरे, सुरेंद्र रोडगे, शैलेश वानखडे आदि ने हर्ष जताया है. साथ ही इसके लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के प्रति आभार भी ज्ञापित किया है.

Back to top button