सरकारी अनाज दुकान स्थानांतरित करने की मांग
भाजपा महिला मोर्चा का जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/ दि.21– गृह लक्ष्मी महिला बचत समूह की ओर से चलाए जाने वाला सरकारी राशन दुकान जुनी बस्ती अलमास नगर में शुरु है. यह सरकारी दुकान जुनी बस्ती के बारीपुरा में ही स्थानांतरित करने की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि , जुनी बस्ती के अलमास नगर में चलाये जा रहा सरकारी राशन अनाज दुकान से अन्य लाभार्थियों को अनाज पाने के लिए बेवजह परेशानियों का सामना करना पड रहा है. इसलिए यह राशन दुकान जुनी बस्ती के ही बारीपुरा में शुरु किया जाए ताकि दोनो छोर के राशन कार्ड लाभार्थियों को राशन का लाभ पाने में परेशानियों का सामना न करना पडे.
निवेदन सौंपते समय भाजपा महिला आघाडी की लता देशमुख, छाया अंबाडकर, श्रद्धा गहलोत, कविता ठाकरे आदि उपस्थित थे.





