रेल्वे स्टेशन चौक पर उडानपुल के लिए 250 करोड की मांग
सांसद डॉ. अनिल बोंडे का रेल मंत्री को ज्ञापन

* रेल मंत्री ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया
* तत्काल कार्रवाई करने के रेल विभाग को दिए निर्देश
अमरावती/दि.24-रेलवे स्टेशन चौक पर विभिन्न मार्गों को जोडने वाले उडानपुल के खतरनाक हो जाने के कारण सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने इस स्थान पर नया उडानपुल बनाने की पहल की है. आज डॉ. बोंडे ने इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से 250 करोड रुपए की मांग की है. वैष्णव ने डॉ. बोंडे के ज्ञापन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए रेल विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
रेलवे स्टेशन चौक पर उडानपुल का निर्माण 1964 में हुआ था. बढते शहरीकरण के कारण इस पुल पर काफी दबाव पड रहा है. इसके अलावा दिन के समय इस पुल से भारी यातायात रहती है. बढते शहरीकरण और वाहनों की बढती संख्या को देखते हुए यह पुल संकरा होने से यातायात की बडी समस्या यहां निर्माण होती है. इसके अलावा, चूंकि यह पुल 1964 में बना था, इसलिए लोक निर्माण विभाग ने इस पुल को खतरनाक घोषित कर दिया है. पुलिस विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर इस पुल से वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया है. यह पुल रेलवे स्टेशन चौक से राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, हमालपुरा जैसे विभिन्न मार्गों को जोडता है. इसलिए सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस पुल के बारे में ध्यानाकर्षण कराया. तथा इस स्थान पर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए एक नए उडानपुल के निर्माण की आवश्यकता की ओर रेल मंत्री का ध्यान केंद्रीत किया. सांसद बोंडे ने आज मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. तथा रेल्वे स्टेशन चौक पर प्रशस्त भव्य उडानपुल का निर्माण करने पर यातायात की समस्या स्थायी रूप से हल होने के लिए रेल विभाग इस कार्य के लिए 250 करोड रुपए निधि दें, यह मांग की. जिस पर मंत्री वैष्णव ने रेलवे विभाग के प्रधान सचिव को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.





