वाढोणा रामनाथ में थाना स्थापित करने की मांग

पालकमंत्री बावनकुले ने दिए निर्देश

* एसपी से भी शीघ्र कार्यवाही की विनती
अमरावती/ दि. 16 नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत वाढोणा रामनाथ जैसे बडे व्यवसायिक केन्द्र के गांव में पुलिस स्टेशन स्थापित करने की मांग मुखर हो गई है. जन भावना को देखते हुए पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जिला पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं. वाढोणा के निवासियों ने भी एसपी ग्रामीण विशाल आनंद से इस बारे में शीघ्र निर्णय करने और गांव में पुलिस स्टेशन शुरू करने का अनुरोध किया है.
अपने निवेदन में ग्रामवासियों ने कहा कि वाढोणा रामनाथ गांव 4 जिलों की सीमा से जुुडा है. यह चार जिले अमरावती, अकोला, यवतमाल, वाशिम है. इसलिए यहां व्यवसायिक गतिविधियां भरपूर है. नांदगांव खंडेश्वर तहसील का यह प्रमुख गांव हैं. यहां से अपराधियों के पास पडोस के जिले में भागने की आसानी रहती है. इसलिए बढती आबादी और अन्य बातों को देखते हुए यहां पुलिस स्टेशन की स्थापना जरूरी हो गई है. जिससे पास पडोस के 10-15 गांवों के लोगों को भी सुरक्षा का अहसास तेज हो जायेगा. अभी तो गांव का पुलिस स्टेशन मंगरूल चव्हाला में है. जो वाढोणा से 18-20 किमी फासले पर हैं.
पुलिस स्टेशन काफी दूर होने से रात बेरात और आपात स्थिति में सुरक्षा सहायता शीघ्र नहीं मिल पाती. अत: वाढोणा निवासियों ने पालक मंत्री से निवेदन किया था. मंत्री महोदय ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इस बारे मेें पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन का प्रस्ताव राज्य शासन के पास विचाराधीन है. जिस पर लगातार फालोअप लिया जा रहा है. संबंधित पक्षों को इस बारे में शीघ्र निर्णय के लिए विनती की गई है. एसपी आनंद ने कहा कि पुलिस प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता आया है. इस मामले में भी सभी प्रयत्न शुरू है.

Back to top button