फिनले मिल तत्काल शुरु करने की मांग
केंद्रीय वस्त्रोद्योग मंत्री पियुष गोयल से राणा दम्पत्ति ने की मुलाकात

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – जिले की एकमात्र व राष्ट्रीय वस्त्र निगम की ओर से चलाई जाने वाली फिनले मिल को तत्काल शुरु करने की मांग को लेकर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने केंद्रीय वस्त्रोंद्योग मंत्री पियुष गोयल से मुलाकात कर निवेदन दिया.
निवेदन में बताया कि राष्ट्रीय वस्त्रोद्योग निगम की ओर से चलाई जाने वाली फिनले मिल मेलघाट सहित अचलपुर, परतवाडा, अंजनगांव सुर्जी, चांदूर बाजार क्षेत्र के हजारों लोगों का रोजगार का साधन है. यहां पर लगभग 850 लोग काम करते हैं. मार्च 2020 में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन घोषित किया गया. इसके बाद सूचारु ढंग से चलने वाली मिल बंद कर दी गई. सांसद नवनीत राणा ने अथक प्रयास कर जनवरी 2021 में यह मिल शुरु करवाई, लेकिन अप्रैल माह में कच्चा माल उपलब्ध नहीं होने का कारण बतलाकर मिल फिर से बंद कर दी गई. इस मिल में 48 हजार स्प्रिंडल, 144 लुम्स व 29 टीएफओ मशीन हैं. जो पूरी तरह से आधुनिक है. मिल का कामकाज बंद रहने से महंगी अत्याधुनिक तकनीक पर चलने वाली मशीने खराब होने की संभावना है. वहीं मिल बंद रहने से कामगारों पर भुखमरी की नौबत आन पडी है. इसलिए फिनले मिल को पूर्ववत शुरु करने की मांग की गई. केंद्रीय वस्त्रोद्योग मंत्री पियुष गोयल ने आवश्यक उपाय योजना कर फिनले मिल तत्काल शुरु कराने का आश्वासन दिया.





