5 लाख रूपए की रंगदारी मांगी

बच्चे के अपहरण की भी धमकी

अमरावती/ दि. 9 – फ्रेजरपुरा थाना अंतर्गत मोतीनगर में किराणा दुकान की संचालिका से आरोपी आनंद प्रभाकर पाटिल ने 40 हजार रूपए ऐठने के बाद 5 लाख रूपए की रंगदारी मांगी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपी पाटिल ने महिला को अपना अफेयर होने की बात फैलाने की धमकी देने का भी उल्लेख शिकायत में किया गया है.
ऐंठ ली चूडियां भी
शिकायत के अनुसार आरोपी वालमार्ट कंपनी का सेल्समन होने से महिला की किराणा दुकान में ऑर्डर के लिए आता था. गत 10 जनवरी को उसने महिला से बेटी की तबियत खराब होने का बहाना कर 10 हजार रूपए उधार लिए थे. पैसे लौटाने की बात आयी तो इंकार कर दिया. महिला से कहा कि उसके बेटे का अपहरण कर लूंगा. उसी प्रकार अफेयर की बात फैलाने की धमकी देकर समय- समय पर 40 हजार रूपए ले लिए और सोने की दो चूडियां भी आरोपी ले गया. 7 जुलाई को आरोपी ने घर में घुसकर पैसे की मांग की और गाली गलौच की. उसी प्रकार महिला का हाथ पकडकर उसे पलंग पर धकेल दिया. उसकी गृहस्थी खराब करने की धमकी दी. महिला ने चीख पुकार मचाई तो धीरज लाकडे वहां पहुंचा और उसने आरोपी को भगा दिया.
महिला ने घटना के बाद यजमान और पिता को सारा किस्सा बताया. उन्हें साथ लेकर थाने में शिकायत दी.

Back to top button