10 मार्च को विभागीय लोकशाही दिन

अमरावती /दि.6– हर महीने के दूसरे सोमवार को विभगाीय लोकशाही दिन का आयोजन किया जाता है. उसके अनुसार आगामी सोमवार 10 मार्च को सुबह 11 बजे विभागीय लोकशाही दिन व महिला लोकशाही दिन का आयोजन विभागीय आयुक्त कार्यालय में किया गया है. विभागीय लोकशाही दिन पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जाएगा. लोकशाही दिन में शिकायत दर्ज करने का नागरिकों से व महिलाओं से 15 दिन पहले आवेदन दो प्रति में करने का आवाहन आयुक्तालय द्वारा किया गया है और शिकायत दर्ज कराने के लिए [email protected] d [email protected] लेा ई-मेल भी उपलब्ध करवाया गया है.





