विभागीय अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे की चंद्रशेखर बावनकुले से जोरदार अपील

तेली समाज ने मांगी 12-15 मनपा सीटें

* अमरावती मनपा क्षेत्र में समाज के 50 हजार से अधिक वोट
* मोर्शी में प्रतीक्षा गुल्हाने की विजय का दिया उदाहरण
* मनपा चुनाव 2025                                                                                                                                                अमरावती/ दि. 24- जिले के पालकमंत्री और बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले से अमरावती महापालिका क्षेत्र में विविध प्रभागों में तेली समाज की प्रभाव पूर्ण वोटर संख्या होने से समाज को एक दर्जन से अधिक सीटें दिए जाने की मांग उठाई गई है. तैलिक समिति के विभागीय अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे ने इस प्रकार की डिमांड की पुष्टि करते हुए बताया कि अमरावती मनपा क्षेत्र मेंं अनेक प्रभाग ऐसे हैं जहां तेली समाज के वोटर्स बहुतायत में हैं. उसी प्रकार प्रमुख नेता- कार्यकर्ता बीजेपी से वर्षो से जुडाव रखते हैं. बीजेपी का समर्पण भाव से कार्य करते आए हैं. ऐसे में तेली समाज के इन प्रमुख कार्यकर्ताओं को उम्मीदवारी दिए जाने से अमरावती में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतरीन होगा. अमरावती में 50 हजार से अधिक वोटर्स होने से समाज को कम से कम 10 सीटें मनपा चुनाव में बीजेपी द्बारा दिए जाने की मांग शिष्टमंडल द्बारा की गई है.
इन नामों के लिए मांगी उम्मीदवारी
सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि पालकमंत्री बावनकुले से भेंट करनेवाले तेली समाज के शिष्ट मंडल ने कई प्रमुख कार्यकर्ताओं के नाम भी दिए हैं. इन नामों में नीता राउत, दीपक गिरोलकर, अवि देउलकर, सविता भागवत गोधनकर, प्रा. संजय तीरथकर, स्वाति निस्ताने, नंदा पिपंलकर, मोनिका उमक, नीलेश शिरभाते, संदीप गुल्हाने, सम्राट साहू, राजेश पड्डा साहू सहित अनेक कार्यकर्ताओं का समावेश रहने की जानकारी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि शिष्टमंडल ने बीजेपी से तेली समाज का व्यापक प्रतिनिधित्व मनपा चुनाव में चाहा है. पालकमंत्री के सामने यह बात स्पष्ट रूप से कही गई है.
प्रतीक्षा गुल्हाने का उदाहरण और चेतावनी
सूत्रों ने बताया कि पालकमंत्री से मुलाकात करनेवाले शिष्टमंडल ने मोर्शी नगराध्यक्ष चुनाव का उदाहरण दिया. वहां बीजेपी से प्रतीक्षा गुल्हाने को उम्मीदवार बनाए जाने की डिमांड की गई थी. बीजेपी ने वह डिमांड पूर्ण नहीं की. ऐसे में गुल्हाने को शिवसेना शिंदे गट ने धनुष्य बाण देकर मैदान में उतारा. गुल्हाने को भारी वोटों से विजयी बनाने का दावा किया गया. इतना ही नहीं तो बीजेपी द्बारा कथित रूप से आहत समाज ने चुनाव में असर दिखाया. ऐसा ही कुछ अमरावती महापाालिका में भी होने की चेतावनी तैलिक समिति के शिष्टमंडल द्बारा दिए जाने की खबर है. दूसरा उदाहरण आर्वी का दिया गया. जहां तेली समाज को प्रतिनिधित्व मिलने से आर्वी पालिका में नगराध्यक्ष और अधिकाश नगरसेवक बीजेपी के चुनकर आए हैं. बेशक विधायक सुमित वानखडे और पूर्व सांसद नवनीत राणा का इस चुनाव में अहम रोल रहा.
* कई वार्डो में प्रभावी जनसंख्या
अमरावती महापालिका के अनेक प्रभागों में तेली समाज की वोटर संख्या काफी है. कई प्रभाग तो तेली समाज तो बहुल कहे जा सकते हैं. इतना ही नहीं तो समाज का 70-80 प्रतिशत कार्यकर्ता बीजेपी के साथ वर्षो से काम करता आया है. ऐसे में समाज ने व्यापक प्रतिनिधि मनपा चुनाव में चाहा हैं.

Back to top button