समता परिषद की विभागीय बैठक हुई

अमरावती/दि.8-अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद देश स्तर पर अल्पसंख्यंक, पिछडावर्गियों के लिए कार्य रही है. इस संगठन को मजबूत करते समय सभी समाज समूह का शामिल करने का आह्वान पूर्व सांसद तथा अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद के कार्याध्यक्ष समीर भुजबल ने किया. यवतमाल के विश्रामगृह में आयोजित विभागीय बैठक में वे बोल रहे थे. बैठक में अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद के कार्याध्यक्ष बापूसाहेब भुजबल, प्रदेश महासचिव ईश्वर बालबुधे, प्रदेश उपाध्यक्ष एड. राजेंद्र महाडोले, प्रदेश संगठक रवि सोनवणे, प्रदेश प्रचारक डॉ. नागेश गवली, प्रा. संतोष विरकर, प्रा. अरविंद गाभणे, गजानन इंगले, एड. प्रभाकर वानखडे, आत्माराम जाधव, विनोद इंगले, राजेंद्र घाटे, महिला आघाडी की जिला अध्यक्ष सुनयना येवतकर, एड. बाबुराव बेलसरे, विपुल नाथे, नंदकिशोर लेकुरवाले, अशोक दहिकर, कविता लांडे, ज्योति बाविसकर, गजानन म्हैसने, श्रीराम पालकर, उमेश मसने, माया इरतकर, शत्रुघ्न बिडकर आदि उपस्थित थे.





