आवास योजना की किश्त जमा करें

प्रहार की मनपा आयुक्त से गुहार

अमरावती/ दि. 18 – प्रहार जनशक्ति पक्ष ने आज मनपा आयुक्त को निवेदन देकर प्रधानमंत्री और रमाई आवास योजना का घर किराया की दूसरी किश्त तत्काल लाभार्थी के खाते में जमा करने का अनुरोध किया. इस समय प्रहार के बंटी रामटेके, गोलू पाटिल, शेषराव धुले, शेख अकबर, कविता भुसम, अलका तेलमोरे, नीता इंगले, रीता कुलकर्णी, ज्योत्स्ना गवई, लता मिसले, माया मेश्राम, ज्योति इंगले, बबीता वाघमारे, रचना गुजर, रंजना सरोदे, वर्षा खडसे, प्रिया जवंजाल आदि उपस्थित थे.
प्रहार ने निवेदन में कहा कि आवास योजना की पहली किश्त मिले 6 माह बीत गये हैं. अभी तक दूसरी किश्त लाभार्थी के खाते में जमा नहीं हुए है. जिससे कच्चे मकान तोडकर नवनिर्माण का कार्य अधूरा पडा है. सैकडों गरीब लाभार्थी किराए के कमरे में रह रहे हैं.

Back to top button