डीसीएम एकनाथ शिंदे का हवाई अड्डे पर कलेक्टर ने किया स्वागत

प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी थे उपस्थित

* पुलिस का था तगडा बंदोबस्त
अमरावती/दि.18- जिले के अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद के आगामी 20 दिसंबर को चुनाव होने जा रहे है. नगराध्यक्ष पद समेत सदस्य पद के उम्मीदवार के प्रचार व विविध कार्यक्रम के लिए पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का अमरावती हवाई अड्डे पर सुबह आगमन होते ही जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दौरे के पृष्ठभूमि पर अमरावती हवाई अड्डा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का कडा नियोजन किया गया था. उनके स्वागत के लिए प्रशासन द्बारा आवश्यक सभी सुविधा उपलब्ध कर दी थी. हवाई अड्डे पर थोडा समय बिताते हुए उन्होने उपस्थितों से संवाद किया. पश्चात उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अंजनगांव सुर्जी में आयोजित किए गए नियोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए. उनका अंजनगांव में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए रोड शो और सभा आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम में विविध विकास काम की समीक्षा, स्थानीय प्रश्नों पर चर्चा तथा नागरिकों से संवाद करने का उनका कार्यक्रम रहने की जानकारी प्रशासन की तरफ से दी गई. उपमुख्यमंत्री के इस दौरे के कारण अमरावती व अंजनगांव सुर्जी परिसर में राजनीतिक और प्रशासकीय गतिविधियां तेज हो गई हैं.
* एकनाथ शिंदे के रोड शो पर ध्यान केंद्रीत
राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नगर परिषद चुनाव निमित्त पहली बार अंजनगांव पहुंचे. यहां पर शिवसेना उबाठा के विधायक गजानन लवटे है और उनके पुत्र नगराध्यक्ष पद का चुनाव लड रहे है, ऐसे में एकनाथ शिंदे अपने पार्टी की नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवारी स्पृहा अतुल डकरे व सदस्य पद के उम्मीदवार के प्रचारार्थ अंजनगांव पहुंचने से राजनीति गरमा गई है. यहां पर एकनाथ शिंदे के दौरे को देखते हुस पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल बुधवार की रात ही अंजनगांव पहुंच गए थे. आज के रोड शो और प्रचार सभा में पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, शिवसेना जिला प्रमुख श्याम देशमुख, शिवसेना की उपनेता प्रीती बंड समेत जिले के शिंदे सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में अंजनगांव पहुंच गए थे.

Back to top button