उपमुख्यमंत्री शिंदे को आई कॉल, जाकर देखा तो निकला फ्रॉड
एक्सीडेंट बताकर मदद के बहाने पैसे हडपने की कोशिश

अकोला/ दि. 6- अकोला- वाशिम रोड पर दुर्घटना हो गई है. तीन लोगों की जान चली गई. 4 लोग ऑक्सीजन पर है. हम ठाणे जिले के रहनेवाले हैं. तुरंत सहायता की आवश्यकता है. इस प्रकार की जानकारी अज्ञात व्यक्ति ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को फोन से दी. शिंदे ने तत्काल स्थानीय नेता के रूप में अकोला के संपर्क प्रमुख तथा पूर्व विधायक गोपीकिसन बाजोरिया को खबर की. जिससे बाजोरिया तुरंत पातुर रोड पर बताये गये घटनास्थल की ओर रवाना हुए. किंतु यह खबर पूरी तरह झूठ निकली. उप मुख्यमंत्री से पैसे ऐंठने का मामला उजागर हुआ.
बाजोरिया ने पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक को फोन कर जानकारी दी. जिसके आधार पर पुलिस ने डीसीएम शिंदे को फेक कॉल करनेवाली की तलाश में जुटी है. इस प्रकार के फ्रॉड आए दिन हो रहे हैं. जिससे पुलिस ने ऐसी किसी कॉल को लेकर सावधान रहने की अपील भी की है.
* 42 किमी दूूर तक गये बाजोरिया
स्वयं उपमुख्यमंत्री की कॉल होने से शिवसेना नेता, पूर्व विधायक गोपीकिसन बाजोरिया अपने सहयोगियों के साथ पातुर रोड पर 42 किमी दूर तक गये. शिवसेना पदाधिकारी भी उनके साथ थे. दूर- दूर तक कोई दुर्घटना नहीं दिखाई दी. इस दौरान देखा गया कि कॉल करनेवाला व्यक्ति लगातार जगह बदल रहा है. उसने फोन पे से पैसे मांगे, जिससे संदेह बढ गया. आखिर में पुलिस को सूचित किया गया तो संबंधित व्यक्ति ने फोन बंद कर दिया.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी अर्चित चांडक से बात की तो उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक गोपीकिसन बाजोरिया द्बारा दिए गये नंबर पर कॉल कर उसे ट्रेस करने का प्रयत्न किया गया है. उसी आधार पर हम जांच कर रहे हैं.





