डेप्युटी सीएम शिंदे कल या परसों अंजनगांव के दौरे पर
नप चुनाव हेतु पार्टी प्रत्याशियों का करेंगे प्रचार

* शिंदे सेना ने अध्यक्ष व सदस्य पदों हेतु खडे किए है प्रत्याशी
अमरावती/दि.17 – आगामी 20 दिसंबर को अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद में नगराध्यक्ष सहित सदस्य पदों के लिए चुनाव होना है. जिसके लिए डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली शिवसेना ने भी नगराध्यक्ष पद सहित सदस्य पदों के लिए अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करने हेतु खुद पार्टी प्रमुख व डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे कल अथवा परसों अंजनगांव सुर्जी के दौरे पर आ रहे है.
बता दें कि, जिले सहित राज्य की सभी नगर परिषदों व नगर पंचायतों में विगत 2 दिसंबर को ही मतदान कराया जाना था. परंतु आरक्षण की अधिकतम मर्यादा का उल्लंघन होने के मुद्दे को लेकर दायर याचिका पर अदालती निर्देशों के चलते ऐन समय पर कुछ निकायों में आंशिक अथवा पूर्व रुप से चुनाव स्थगित कराए गए थे. जिनमें अंजनगांव सुर्जी नगर पालिका में चुनाव पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया था और आरक्षण की नई व्यवस्था के साथ 20 दिसंबर को मतदान कराए जाने का निर्णय लिया गया था. ऐसे में अब अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद में नगराध्यक्ष सहित सभी सदस्य पदों के लिए 20 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा. जिसके उपरांत 21 दिसंबर को जिले सहित समूचे राज्य की नगर पालिकाओं व नगर परिषदों के चुनाव की एक ही समय पर मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ज्ञात रहे कि, अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद हेतु शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से स्पृहा अतुल ठाकरे को प्रत्याशी बनाया गया है. साथ ही 28 सदस्यीय अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद के 14 प्रभागों में भी अलग-अलग सीटों पर शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से सदस्य पद हेतु प्रत्याशी खडे किए गए है. जिनके प्रचार हेतु शिंदे गुट वाली शिवसेना के पार्टी प्रमुख व राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा कल अथवा परसों अंजनगांव सुर्जी नप क्षेत्र का दौरा किए जाने की संभावना जताई जा रही है.





