डेप्युटी सीएम शिंदे के भाई का 145 करोड की ड्रग्ज के साथ कनेक्शन!
शिवसेना उबाठा नेत्री सुषमा अंधारे ने लगाया सनसनीखेज आरोप

* प्रकाश शिंदे ने सभी आरोपों को बताया पूरी तरह से निराधार
मुंबई/दि.17- शिवसेना (उद्धव गुट) की उपनेता सुषमा अंधारे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 145 करोड़ रुपये के ड्रग्स को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिया है. अंधारे ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे के भाई प्रकाश शिंदे के स्वामित्व वाले सातारा जिले के सावरी गांव स्थित एक रिसॉर्ट से करीब 45 किलो ड्रग्स बरामद किए गए हैं. सुषमा अंधारे ने कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस महाराष्ट्र के भविष्य के लिए अहम है और इस मामले में उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की.
अंधारे के अनुसार, जिस शेड से ड्रग्स बरामद हुए, उसके मालिक गोविंद सिंदकर हैं. उन्होंने बताया कि शेड की चाबी ओंकार दिघे ने ली थी. अंधारे ने सवाल उठाया कि ओंकार दिघे को हिरासत में लेकर बाद में क्यों छोड़ा गया, सातारा पुलिस को तत्काल सूचना क्यों नहीं दी गई और मुंबई पुलिस वहां कैसे पहुंची. उन्होंने यह भी कहा कि जिस स्थान पर कार्रवाई हुई, वहां गांव या आबादी नहीं है, फिर भी वहां तक 75 लाख रुपये खर्च कर सड़क बनाई गई है, जो संदेह को और गहरा करती है.
वहीं दूसरी ओर इन आरोपों पर प्रकाश शिंदे ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप पूरी तरह झूठे और राजनीतिक साजिश का हिस्सा हैं. जिस जगह से ड्रग्स मिले हैं, वह मेरी जमीन से तीन से साढ़े तीन किमी दूर है. उस घटना का मेरी संपत्ति से कोई संबंध नहीं है. प्रकाश शिंदे ने स्पष्ट किया कि संबंधित जगह कोई रिसॉर्ट नहीं है और करीब छह महीने पहले वह जमीन रणजीत शिंदे को दी जा चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी सातारा के एसपी से मुलाकात नहीं की और न ही पुलिस जांच से उनका कोई लेना-देना है. प्रकाश शिंदे ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई सही है और जो भी ड्रग्स बरामद हुए हैं, उनके अनुसार सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि, उन्होंने दोहराया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत और राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित हैं.





