उपशिक्षण अधिकारी सतीश मुगल नये ईओ

डॉ. अरविंद मोहीरे का तबादला

अमरावती/दि.27 – उपशिक्षणाधिकारी (प्राथमिक) सतीश मुगल यह जिला परिषद के नये शिक्षणाधिकारी हो गये है. प्राथमिक विभाग के शिक्षणाधिकारी डॉ. अरविंद मोहीरे का शासन ने हाल ही में अकोला में उसी पद पर तबादला किया है. उनके तबादले के कारण अमरावती का पद रिक्त हो गया था. इस कारण सीईओ संजीता महापात्र ने मुगल को शिक्षणाधिकारी का अतिरिक्त पदभार सौंपा है.
नये शिक्षणाधिकारी आने तक मुगल यह प्राथमिक शिक्षा विभाग के दोनों पदों का कार्यभार संभालेंगे. शालेय शैक्षणिक सत्र हाल ही में शुरु हुआ है. ऐसी स्थिति में जिले में शिक्षणाधिकारी का पद रिक्त रहना उचित नहीं है. शिक्षकों के तबादले और तबादला किये गये शिक्षकों की पदस्थापना आदि प्रक्रिया शुरु है. इसके अलावा जगह-जगह शाला प्रवेशोत्सव, विद्यार्थियों को गणवेश, बुट, पुस्तक और शालेय साहित्य का वितरण आदि उपक्रम भी जिले में शुरु है, ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग अधिकारी के बगैर रहना उचित नहीं था. इस कारण जिप प्रशासन ने शिक्षणाधिकारी पद उपशिक्षणाधिकारी सतीश मुगल को सौंपा है.

Back to top button