कार में मिला देशी कट्टा और चाकू

चालक गिरफ्तार, दो अन्य फरार

साईनगर में राजापेठ पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.4 – राजापेठ थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त पर निकली पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक कार को भगा ले गया. पुलिस ने कार का फिल्मी स्टाइल में पौछा कर कार को रोका. इस दौरान सफल रहे. लेकिन पुलिस ने कार चालक को पकड़ा लिया. आरोपी को गिरफ्तार करने की आपाधामी में कार से एक बैग गिर गया था. जब पुलिस ने इस बैग को चेक किया तो इसमें से एक देशी कट्टा मिला. वह घटना साईनगर क्षेत्र में गजानन महाराज मंदिर से अकोली रेलवे स्टेशन तक जाने वाले मार्ग पर हुई पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एका चाकू, एक देशी कट्टा और एक मोबाइल फोन समेत कुल 20,200 रुपये का माल जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुल शफीक अब्दुल हाफिज (30, लालखड़ी) है.
जानकारी के अनुसार, राजापेठ के थानेदार पुनीत कुलट डीबी स्कॉड के प्रमुख पीएसआई मिलिंद हिवरे, हेड कांस्टेबल सागर सरदार, पवन तिवारी, दिनेश भिसे, अंकुश काळे, सूरज मेश्राम, शेख वकील के साथ 2 जुलाई की देर रात थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान रात 2 बजे के दौरान पुलिस का वाहन साईनगर इलाके में साई मंदिर के सामने से गजतन मंदिर के पास पहुंचा था कि लिस वाहन को ओवरटेक कर सफे रंग की कार काफी तेज गति से आगे की तरफ निकली. पुलिस को सदी होने पर पुलिस ने इस कार का पीछे किया और चालक को बार-बार रुकने का इशाहा दिया. परंतु, चालक ने जब कार नहीं रोकी तो पुलिस वाहन ने कार को एक तरफ दबाया तो कार खंबे से टकरा कर रुक गई पुलिस ने तत्काल वाहन से नीचे उतरकर चालक सीट और अन्य पुलिसकर्मियों ने कार में बैठे तीनों आरोपियों को बाहर निकालने का प्रयास किया. इसी आगाधापी में दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए कार से फरार हो गए, इस बीच कार चालक ने कार को रिवर्स में लेकर तेजी से भागने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने कार का दो किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी अब्दुल शफीक को पकड़ लिया. उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक चाकू मिला. इस बीच कार से एक बैग गिरने के कारण पुलिस अब्दुल शफीक को वापस घटनास्थल पर लेकर आई और बैग खोलकर देखा तो उसमें से देशी कट्टा मिला, इसके बाद अब्दुल शफीक को गिरफ्तार कर राजापेठ पुलिस थाने लाया गया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के अनुसार अपराध दर्ज किया गया. पुलिस फरार देनों आरोपियों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपी अब्दुल शफीक को पुलिसत से असल दिनको ला 5 गुलिय रिमांड पर लिया है.

Back to top button