पुलिस के बुलाने पर भी मृतक शिक्षिका के माता-पिता शाम तक नहीं पहुंचे बयान देने
मामला बडनेरा लकडगंज की शिक्षिका की आत्महत्या का

अमरावती/दि.28- बडनेरा शहर के लकडगंज परिसर में रहनेवाली शिक्षिका रणदीप कौर सेवासिंह रियाड (27) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार 26 अक्तूबर को यह मामला उजागर होते ही परिसर में हडकंप मच गया. रात 2 बजे तक रणदीप कौर द्बारा मोबाईल में की गई चैटिंग को संदेहास्पद माना जा रहा है. पुलिस ने वह मोबाईल जब्त भी किया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक शिक्षिका का शव सोमवार को परिजनों को सौंप दिया गया. आज मंगलवार को बडनेरा पुलिस ने मृतक के माता-पिता को अपना बयान देने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया था. लेकिन दो दफा संदेश भेजने के बावजूद भी वे अपना बयान देने के लिए अपरान्ह 4 बजे तक पुलिस के पास नहीं पहुंचे थे. इस घटना को लेकर नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है.
बता दें कि रणदीप कौर सेवासिंह रियाड नामक 27 वर्षीय शिक्षिका पहले एक निजी कोचिंग क्लासेस में कार्यरत थी. पश्चात वह एक विद्यालय में भी नौकरी पर थी. हाल में उसके विवाह के लिए माता-पिता रिश्ता देख रहे थे. इसी को लेकर वे अपने छोटे बेटे के साथ मुंबई गए हुए थे. घर पर रणदीप कौर और उसका छोटा भाई ही था. रविवार को सुबह रणदीप कौर घर में फासी की अवस्था में दिखाई दी. मृतक के भाई ने यह जानकारी पडोसियों को दी. पश्चात बडनेरा पुलिस के दल घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए अमरावती जिला अस्पताल भेज दिया था. घटनास्थल पर पुलिस को कोई सुसाईड नोट नही मिला था. पुलिस ने मृतक का मोबाईल जब्त किया था. मोबाइल में आत्महत्या करने के एक दिन पूर्व रात 2 बजे तक कोचिंग क्लास के एक व्यक्ति से चैटिंग किया हुआ पाया गया. यह चैटिंग संदेहास्पद माना जा रहा है. उस चैटिंग से यह आभास होता है कि संबंधित व्यक्ति रणदीप कौर पर दबाव डालने का प्रयास कर रहा है. इस कारण कुछ नागरिकों ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कडी कार्रवाई करने की मांग की. लेकिन पुलिस का कहना था कि मृतक के माता-पिता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बडनेरा पुलिस ने मृतक के माता-पिता को आज मंगलवार 28 अक्तूबर को सुबह अपना दर्ज करवाने के लिए बडनेरा पुलिस स्टेशन बुलाया था. लेकिन वे नहीं पहुंचे इस कारण उन्हेंं दोपहर को भी संदेशा देकर बुलाया गया. लेकिन वे 4 बजे तक नहीं पहुंचे थे.
* भाजपा करेगी आंदोलन
शिक्षिका रणदीप कौर रियाड के आत्महत्या मामले में भाजपा के अमरावती शहर के सचिव राजेश शर्मा ने बडनेरा पुलिस से जब्त किए गए मोबाइल में संदेहास्पद चैटिंग के आधार पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है. राजेश शर्मा का कहना है कि घटना प्रकाश में आने के बाद वह खुद घटनास्थल पहुंचे और बडनेरा पुलिस को जानकारी दी. फांसी पर लटके शव को नीचे उतारते समय वह खुद वहां मौजूद थे. पुलिस द्बारा जब्त किए गए मोबाइल में उपलब्ध चैटिंग को देखकर सहज कहा जा सकता है कि संबंधित व्यक्ति ने रणदीप कौर पर काफी दबाव डाला. इसी कारण उस शिक्षिका ने खुदखुशी का कदम उठाया. राजेश शर्मा ने बडनेरा पुलिस को यह जानकारी देकर इस मामले की गहन जांच कर संबंधित पर आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.





