फुटेज मिलने के बाद भी बडनेरा रेलवे पुलिस आरोपियों को पकडने में विफल

प्रकरण जलगांव के सराफा व्यापारी का करोडो रुपए का सोना चोरी होने का

* आरोपी सोलापुर जिले के, दो दफा पुलिस का दल खाली हाथ लौटा
अमरावती/दि.5- गत माह दिवाली के पूर्व जलगांव खानदेश के एक सराफा व्यापारी का हावडा-मुंबई मेल एक्सप्रेस से शातीर चोरों ने 3 करोड रुपए से अधिक मूल्य का 2341 ग्राम सोना चुरा लिया था. इस प्रकरण में बडनेरा रेलवे पुलिस को आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज और ठिकाने का पता चलने के बावजूद अब तक उन्हें गिरफ्तार करने में रेलवे पुलिस विफल रही है. यह सभी कुख्यात आरोपी सोलापुर जिले के बताए जाते है. पुलिस उनकी तलाश में दो दफा सोलापुर जाकर खाली हाथ वापस लौटी है. इस कारण बडनेरा रेलवे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे है.
बता दे कि गत माह 12 अक्तूबर को जलगांव खांदेश के संभव ज्वेलर्स के संचालक किशोर वर्मा (46) यह अमरावती के सराफा व्यापारियों को अपना माल बताने और ऑर्डर देने के लिए आए थे. पुरा दिन अमरावती सराफा बाजार में अपना काम करने के बाद वे बडनेरा से हावडा- मुंबई मेल एक्सप्रेस से वापिस जलगांव जाने के लिए शाम 6 बजे बडनेरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. ट्रेन आते ही वे जनरल कोच में चढ गए और सोने से भरी कॉलेज बैग उन्होंने सीट पर रख दी थी. 2341 ग्राम के सोने की बैग सीट पर रखने के बाद वे कोच के दरवाजे के पास स्थित वॉश बेसीन के पास जाकर खडे हुए तब शातिर चोरों ने वह बैग चुरा ली और भाग गए. किशोर वर्मा ने मामले की शिकायत बडनेरा रेलवे पुलिस स्टेशन में दर्ज की. पुलिस ने तत्काल रेलवे स्टेशन परिसर के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें उन्हें बदमाश शान से सोना चुराने के बाद स्टेशन के बाहर निकलते नजर आ रहे है. एक कुख्यात हाथ में खुलेआम वह बैग लेकर प्लेटफॉर्म से सीढियों से चढकर पैदल जाता दिखाई दे रहा है. उसके अन्य साथी अलग-अलग होकर आगे पीछे सुरक्षा देते हुए बाहर निकल रहे है. यह सभी कुख्यात बाहर निकलने के बाद कार से रफू चक्कर हुए रहने की सूत्रों की जानकारी है. रेलवे पुलिस ने इन आरोपियों के ठिकानों का भी पता निकाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी आरोपी सोलापुर जिले के कुर्दवाडी थाना क्षेत्र में आनेवाले बारलोणी गांव के रहनेवाले है. पुलिस को उनके ठिकानों का पता चलने के बाद रेलवे पुलिस का दल दो दफा सोलापुर जाकर आया है. लेकिन आरोपी उनके हाथ नहीं लगे है. इस कारण रेलवे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे है.
* 8 लोगों का गिरोह?
जलगांव खानदेश के सराफा व्यापारी किशोर वर्मा पर कुख्यातों ने अमरावती सराफा बाजार से ही नजर रखी थी. वे अमरावती से बडनेरा तक उनका पीछा करते हुए पहुंचे थे, ऐसा बडनेरा रेलवे पुलिस की जांच में पता चला है. यह भी पता चला है कि यह 8 सदस्यों वाला गिरोह है. इस गिरोह के मुखिया का सोलापुर जिले के अपने गांव के पास पेट्रोल पंप भी है और आलीशान मकान भी है. इस गिरोह की वहां के स्थानीय पुलिस के साथ सांठगांठ रहने की भी चर्चा है. इसी कारण यह आरोपी रेलवे पुलिस का दल पहुंचने के पूर्व ही पलायन कर जाते है. इस कारण पुलिस को बैरंग वापिस लौटना पडता है. अब तक बडनेरा रेलवे पुलिस नागपुर रेलवे पुलिस दल के साथ दो दफा सोलापुर जिले में जाकर खाली हाथ लौटी है. अब देखना है पुलिस इन आरोपियों को पकडने में कब सफल होती है.

Back to top button