माता-पिता के विरोध के बावजूद प्रेमी के साथ ‘लीव-इन’ में
युवती गर्भवती होने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.15 – माता-पिता का विरोध रहने के बावजूद नाबालिग युवती अपने प्रेमी केे साथ भाग गई. साथ में रहते वह गर्भवती हुई. वह नाबालिग रहने की बात ध्यान में आते ही पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ 13 दिसंबर को दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया हैं. चिखलदरा तहसील के एक गांव में 13 दिसंबर को यह घटना उजागर हुई. 15 नवंबर 2023 से 12 दिसंबर 2025 के दौरान यह घटना घटित होने की बात शिकायत में कहीं गई हैं. पुलिस ने बदनापुर निवासी केवल चिमटे (30) के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक केवल चिमटे ने 2023 में उस युवती के समाने शादी का प्रस्ताव रखा था. लेकिन उस समय युवती की आयु केवल 16 वर्ष रहने से उसके माता-पिता ने शादी से इनकार कर दिया. लेकिन युवक और युवती एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. इस कारण युवती घर से भागकर आरोपी युवक के साथ रहने लगी थी. अचलपुर उपजिला अस्पताल में जांच के लिए गई तब डॉक्टरों ने वह गर्भवती रहने का निदान किया. गर्भवती हुई तब वह नाबालिग रहने से बाल संरक्षण कमिटी व चिखलदरा पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई. पुलिस ने प्रेमी युवक केवल चिमटे के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.





