तिवसा बस स्टैंड पर पुलिस की गश्त के बावजूद बटूआ उडाया
पुलिस के सामने जेब कतरे को पकडने की चुनौती

तिवसा/दि.6 – पुलिस की आखों में धूल झोंकते हुए तिवसा बस स्टैंड से अज्ञात चोर सामान चुरा रहे हैं. सोमवार को पुलिस द्वारा बस स्टैंड पर गश्त करने के बावजूद, एक अज्ञात चोर ने एक यात्री का बटुआ चुरा लिया.
तिवसा के व्यापारी सुरेश कुर्हाडे अमरावती के एक अस्पताल में भर्ती अपने मित्र को भुगतान करने जा रहे थे. वे तिवसा बस स्टैंड पहुंचे. सुबह 11:10 बजे जब वे छत्रपति संभाजीनगर बस में चढ़ रहे थे, तभी पीछे से चढ़ रहे एक अज्ञात चोर ने उनका बटुआ छीन लिया. कुर्हाडे का कहना है कि पर्स में 11 हजार रुपये थे. बस में चढ़ते ही उन्हें पता चला कि पर्स गायब है और वे तुरंत तिवसा पुलिस स्टेशन पहुंचे. हालांकि, तलाशी के बावजूद पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई. तिवसा बस स्टेशन पर अज्ञात चोरों का ग्रामीणों को निशाना बनाकर उनका सामान लूटना रोजमर्रा की बात हो गई है. रविवार को मोर्शी जा रही एक महिला के पर्स से मंगलसूत्र चोरी की घटना अभी ताजा ही थी कि सोमवार सुबह एक और चोरी की घटना घट गई. पिछली घटनाओं से यह साबित हुआ है कि चोरों में पुरुष और महिला दोनों शामिल होते हैं.





