सभी विषयों में शानदार अंक लेने के बावजूद विद्यार्थी हुआ ‘फेल’
रातूम नागपुर विद्यापीठ में सामने आया अजिबोगरीब मामला

* हाईकोर्ट ने विद्यापीठ की जमकर लगाई ‘क्लास’
नागपुर/दि.14 – हमेशा ही विवादो में घिरे रहनेवाले राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ में चलनेवाले लचर कामकाज का एक और उदाहरण सामने आया है, जब 8 में से 3 विषयों में 100 में से 100 तथा शेष 5 विषयों में 80 से 90 अंक प्राप्त करनेवाले सर्वेश घाटोले नामक विद्यार्थी को नागपुर विद्यापीठ ने अनुत्तीर्ण दर्शाने का गजब कारनामा कर दिखाया. जिसके बाद उक्त विद्यार्थी ने सीधे नागपुर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके चलते हाईकोर्ट ने नागपुर विद्यापीठ की जमकर क्लास लेते हुए विद्यापीठ प्रबंधन सहित मॉरिस कॉलेज के प्राचार्य के नाम नोटिस जारी की.
जानकारी के मुताबिक वसंतराव नाईक महाविद्यालय यानि मॉरिस कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढनेवाले सर्वेश घाटोले नामक छात्र को तीन विषयों में पूरे 100 अंक मिले है. साथ ही अन्य पांच विषयों में उसे 80 से 90 फीसद अंक हासिल हुए है. लेकिन जब उक्त विद्यार्थी के हाथ में उसकी मार्कशीट आई तो उसे आश्चर्य का झटका लगा. क्योंकि इतने अंक प्राप्त करने के बावजूद भी उसे मार्कशीट में अनुत्तीर्ण दिखाया गया था. जिसे लेकर उसने सबसे पहले अपने कॉलेज में और फिर विद्यापीठ में शिकायत की. लेकिन उसे कहीं से भी न्याय नहीं मिला. जिसके चलते उक्त विद्यार्थी ने सीधे नागपुर हाईकोर्ट में गुहार लगाते हुए बताया कि, उसके साथ ही उसके कॉलेज के अन्य कई विद्यार्थियों के साथ भी इस तरह की घटना हुई है. जिसके बाद महाविद्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज के प्राचार्य एवं विद्यापीठ के नाम नोटिस जारी करते हुए संबंधितों से जवाब मांगे है. जिसके चलते अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि, नागपुर विद्यापीठ द्वारा अपनी गलती को दुरुस्त करते हुए जल्द ही संबंधित विद्यार्थियों को उनकी नई मार्कशीट जारी कर दी जाएगी.





