अमरावती में देवनागरी सिंधी क्लास शुरू

210 छात्रों ने लिया प्रवेश

अमरावती/दि.7 – राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली एवं शिव इंग्लिश स्कूल अमरावती के संयुक्त तत्वधान में एसएल एलसी योजना :2025-26 के अंतर्गत देवनागरी सिंधी क्लास शुरु किया गया है. सिंधी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, और एडवांस डिप्लोमा क्लासेस का शुभारंभ पूज्य पंचायत कृष्णा नगर रामपुरी के अध्यक्ष डॉ. इंद्रलाल गेमनानी, सचिव मोहनलाल आहूजा, तथा पूज्य पंचायत कंवर नगर सचिव राजा नानवानी, सेवानिवृत अधिकारी डॉ.अशोक मतानी, पूर्व नगर सेवक ऋषि खत्री एवं विशेष रूप से गोंदिया के डॉ.हरीश कुमार खत्री एवं संस्था के अध्यक्ष अनिल तरडेजा, सचिव अनुराग तरडेजा की उपस्थिति में देवनागरी सिंधी क्लास का उदघाटन सम्पन्न हुआ.
सर्वप्रथम साईं झूलेलाल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण कर ज्योत जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके पश्चात अतिथियों का पुष्प देकर स्वागत किया गया. अतिथियों ने समयोचित विचार रखकर मार्गदर्शन किया गया. इस सिंधी क्लास के शुभारंभ के अवसर पर पिछले साल सर्टिफिकेट और डिप्लोमा में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय ,चतुर्थ और पंचम क्रमांक पर आए विद्यार्थियों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिया गया. संस्था अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने जानकारी दी कि इस वर्ष 210 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. कार्यक्रम में विशेष रूप से गोंदिया के डॉ. हरीशकुमार खत्री का आभार मानते हुए उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की सफलतार्थ कशिश आहूजा, रोहन आहूजा, गीता कपूर, रोशनी झामनानी ने अथक प्रयास किया

Back to top button