भागवत कथा का भक्तों ने लिया आनंद
राधा मधुसूदन सनातन संस्कृति का आयोजन

अमरावती /दि. 20 – स्थानीय श्री रामचंद्र संस्थान ब्राम्हणपुरा नांदगांव पेठ में श्रीरामचंद्र संस्थान तथा राधा मधुसूदन सनातन संस्कृति संस्था की ओर से श्रावण मास गोपालाष्टमी के पावन पर्व पर 10 से 16 अगस्त तक दोपहर 3 से शाम 6 बजे भागवत प्रवक्ता श्रीमान जानकीनाथ महाराज इस्कान (वृंदावन) की मधुर वाणी में भागवत कथा का वाचन किया गया. भागवत कथा में गांव के श्रध्दालुओं ने रसपान श्रोता, यजमान तथा महिला, पुरूष बालगोपाल ने कथा का आनंद लिया. भगवान कृष्ण जन्म, पुतना वध, कालिया मर्दन, गौपालन, माखनचोर, गोवर्धन पूजा, कंस वध, रूख्मिणी हरण के माध्यम से भगवान कृष्ण की लीलाओं पर कथा सुनाई गई. कथा के समापन के मौके पर शनिवार 16 अगस्त को गोपाल काला एवं महाप्रसाद का आयोजन किया. कार्यक्रम सफल बनाने में मंदिर ट्रस्टी प्रा. अरविंद देशमुख, संतोष गहरवार, विजय महाराज पांढरिकर, अविनाश शिंदे, बाला देशमुख, अनिल हिवे, प्रेम वैराले, प्रमोद सपकाल चेतन वाटणकर ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम में चंद्रकुमार जाजोदिया (लप्पीभैय्या), दिनेश सिह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. भागवत कथा को सफल बनाने में मधुसूदन ग्रुप ने तन मन धन से सहयोग दिया. कार्यक्रम में दत्ता पांढरीकर, देवेनसेठ अग्रवाल, नरेश काकानी, नरेश पांढरीकर, कैलाशसेठ अग्रवाल सुरेश काकानी, योगेश अग्रवाल,भीमराव भगत, नवीन अग्रवाल, पपुसिंह बैस, अजय चव्हाण, उदयसिंह चंदेल, संतोष शेंदरकर, राम हिवे, प्रा. शार्मिला देशमुख, रजनी गहरवार, मंगला पांढरीकर, प्रीती चंदेल, पायल काकानी, मधुरा देशमुख, नंदिनी गहरवार समेत अन्य भक्तगण मौजूद थे.





