पंचदीप की भव्य देवी दर्शनार्थ उमडे श्रध्दालु
नवरात्रि का प्रथम दिवस

* सागर महाराज देशमुख के हस्ते श्रीगणेश
अमरावती/ दि. 23- गांधी चौक स्थित पंचदीप नवदुर्गा मंडल में भव्य दिव्य देवी की स्थापना की गई है. जिसके दर्शन हेतु पहले ही दिन श्रध्दालु उमड पडे. देवी का अलौकिक स्वरूप देख भाविक मंत्रमुग्ध हो गये. उनके मुख से स्वयंमेव देवी की स्तुति और आराधना के श्लोक निकल पडे. उल्लेखनीय है कि गत अनेक वर्षो से पंचदीप की अतिभव्य देवी प्रतिमा श्रध्दालुओं को बरबस आकर्षित करती आ रही है. मंडल में कई गणमान्य जुडे हैं और भक्तिभाव से यहां 9 दिनों तक देवी का पूजन, अर्चन होता है.
सागर महाराज ने काटा फीता
सागर महाराज देशमुख ने मंडल के पदाधिकारियों के अनुरोध पर देवी की दिव्य झांकी दर्शन के लिए फीता काटकर शुभारंभ किया. सोमवार शाम हुए कार्यक्रम में महाराज जी ने देवी की स्तुति और प्रार्थना, उपासना के विषय में बतलाया. उसी प्रकार पंचदीप मंडल की विविध उपक्रमों हेतु सराहना भी की. उदघाटन के तुरंत बाद अंबा और एकवीरा दर्शन को आए दर्शनाार्थियों ने पंचदीप मंडल में स्थापित अलौकिक प्रतिमा के दर्शन लाभ लिए. दर्शनार्थियों की कतार लग गई थी.
मान्यवरों का मार्गदर्शन
पंचदीप मंडल से अनेक मान्यवर जुडे हैं. उन सभी की झांकी उदघाटन अवसर पर उपस्थिति रही. उनमें पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व नगरसेवक रतन डेंडूले, गजानन राजगुरे, प्रा. डॉ. संजय शिरभाते, अभिषेक पंजाबी, प्रा. रविकांत कोल्हे, मनोज भेले, सुरेश रतावा और अन्य की उपस्थिति रही. पंचदीप मंडल पूरे 9 दिन विविध उपक्रम संचालित करता है.





