संत गुणवंत बाबा की 32वीं पुण्यतिथि महोत्सव का भक्तिभावपूर्ण शुभारंभ

अंबाडा/दि.15 -अंबाडा गांव के त्रिवेणी तालाब के किनारे स्थित गुणवंत टेकडी पर श्री संत गुणवंत बाबा टेकडी दरबार देवस्थान स्थित है. प्रत्येक वर्ष पौष मास के प्रथम रविवार को यहां संत गुणवंत बाबा की पुण्यतिथि महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी श्री संत गुणवंत बाबा की 32वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भक्तिमय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है.
इस अवसर पर कथावाचक ह.भ.प. संजय महाराज (श्री गुणवंत महाराज टेकडी दरबार, अंबाडा) के मधुर वाणी से श्रीराम कथा का रसपूर्ण वाचन प्रारंभ हुआ है. यह धार्मिक कार्यक्रम रविवार 14 दिसंबर से 21 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक संपन्न होगा. महोत्सव का शुभारंभ रविवार दिनांक 14 दिसंबर को प्रातः 9 बजे संस्थान के अध्यक्ष के शुभहस्ते तीर्थस्थापना के साथ किया गया. पूरे सप्ताह चलने वाले इस महोत्सव के दौरान काकडा आरती, हरिपाठ, रामधून, भजन तथा कीर्तन के माध्यम से संपूर्ण परिसर भक्तिरस में डूबा हुआ है. अंबाडा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वारकरी एवं श्रद्धालु इस पुण्यपर्व में सहभागी हो रहे हैं. रविवार 21 दिसंबर को प्रातःकाल संत गुणवंत बाबा का अभिषेक एवं विधिवत पूजन संपन्न होगा. सुबह 9 बजे ह.भ.प. संजय महाराज के हस्ते गोपाल काला कीर्तन आयोजित किया जाएगा और उसके पश्चात महाप्रसाद का वितरण प्रारंभ होगा.

Back to top button