दो बीयर कंपनियों पर डीजीजीआई की कार्रवाई

मामला जीएसटी चोरी का

प्रतिनिधि/दि.२९ नागपुर– डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई)की औरंगाबाद व नाशिक यूनिट ने औरंगाबाद व नाशिक की दो बड़ी बीयर कंपनियों पर कार्रवाई की है. इन कंपनियों में ६५ लाख १७ हजार की जीएसटी वसूल की गई है. जुलाई २०१७ से जुलाई २०२० के बीच दोनों कपंनियों ने जीएसटी की चोरी की है. जांच में इसका खुलासा हुआ है. डीजीजीआई की तरफ से में. काल्र्सबर्ग इंडिया प्रा. लिमिटेड औरंगाबाद व नाशिक की मे. सागरा डिस्टलरी पर कार्रवाई की गई है. औरंगाबाद की मल्टीनेशनल ब्रेवरी पर बीयर में अल्कोहल की मात्रा तय सीमा से ज्यादा डालने का आरोप है. यह खतरनाक माना गया है. जुलाई २०१७ से २०२० के बीच २१.०९ लाख लीटर अल्कोहल मिलाया गया. इसकी कीमत ११ करोड़ ५९ लाख है और यह सब बगैर जीएसटी भुगतान के हुआ. २ करोड़ ९ लाख की जीएसटी भुगतान नहीं किया गया.

Back to top button