धनंजय मुंडे के मुंबई में तीन फ्लैट

करूणा शर्मा का दावा

* सरकारी निवासस्थान पर कब्जा नहीं छोड रहे
मुंबई/ दि. 13- मुंबई में तीन फ्लैट रहने पर भी पूर्व मंत्री और राकांपा नेता धनंजय मुंडे सरकारी बंगले ‘सतपुडा’ मेें रह रहे हैं. सरकारी निवासस्थान का कब्जा नहीं छोड रहे हैं. यह आरोप मुंडे की पहली पत्नी करूणा शर्मा ने किया. उन्होंने धनंजय मुंडे के मुंबई के फ्लैट का ब्यौरा भी दिया.
करूणा शर्मा ने बताया कि धनंजय मुंडे के पवई, सांताक्रुज और मलबार हिल में तीन फ्लैट है. फिर भी वे झूठ बोलकर सरकारी बंगले का लाभ ले रहे हैं. मुंडे के नाम पर गिरगांव चोपाटी के पाटकर रोड पर वीर भवन इमारत में भी घर होने का दावा उन्होंने किया. करूणा शर्मा ने दावा किया कि धनंजय मुंडे दोबारा मंत्री पद का सपना देख रहे हैं. जबकि उनका विधायक पद भी जानेवाला है. उल्लेखनीय है कि बीड के सरपंच देशमुख की हत्या धनंजय मुंडे के करीबी द्बारा किए जाने का आरोप किया गया था. जिसके बाद मुंडे को मंत्री पद की कुर्सी छोडनी पडी थी. इस्तीफा दिए पांच माह बीत जाने पर भी सरकारी बंगला नहीं छोडा.

Back to top button