धनश्री भेरडे ने भरी उंची उडान

प्रतिनिधि/ दि.३०
अमरावती-हमेशा ही पढाई में अव्वल रहने वाली धनश्री अमोल भेरडे ने इस बार भी कक्षा १०वीं की परीक्षा में ८४.८० फीसदी अंक हासिल कर शानदार उंची उडान भरी है. धनश्री अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों के अलावा माता, पिता व परिवार के सदस्यों को देती है.

Back to top button