धनगर समाज को मिले एसटी आरक्षण

सकल धनगर समाज ने किया आंदोलन

* जालना में चल रहे अनशन को दिया समर्थन
अमरावती – धनगर समाज को संवैधानिक रुप से अनुसूचित जनजाति संवर्ग में शामिल करते हुए आरक्षण का तत्काल लाभ दिया जाए. साथ ही धनगर समाज हेतु आरक्षण की मांग को लेकर जालना में अनशन कर रहे दीपक बोर्‍हाडे का आमरण उपोषण समाप्त करवाया जाए. इन प्रमुख मांगों को लेकर अमरावती जिला सकल धनगर समाज ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर आंदोलन किया. इस समय धनगर समाजबांधवों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.
इस अवसर पर जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि, वर्ष 2014 में बारामती में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धनगर समाज को एस.टी. आरक्षण देने का आश्वासन दिया था. पहली कैबिनेट बैठक में आरक्षण लागू करने की घोषणा भी की गई थी. मगर सैकड़ों बैठकों और आंदोलनों के बावजूद आज तक वह वचन पूरा नहीं हुआ. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि, धनगर समाज को एसटी आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर जालना में दीपक बोर्‍हाडे 17 सितंबर से पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर स्मारक पर आमरण उपोषण पर बैठे हैं. आज उनके उपोषण का छठा दिन है. इसके बावजूद सरकार ने इस गंभीर आंदोलन की दखल नहीं ली, जिससे समाज में तीव्र असंतोष फैल गया है.
इस समय आंदोलनकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि दो दिनों के भीतर धनगर समाज का आरक्षण लागू कर बोर्‍हाडे का उपोषण समाप्त कराया जाए, अन्यथा राज्यभर में तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि बोर्‍हाडे के जीवन के साथ कोई भी अनिष्ट घटित हुआ तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

Back to top button