धानोरा गुरव-पापल रास्ते के लिए 20 करोड रूपये मंजूर
विधायक प्रताप अडसड के प्रयास रहे सफल

-
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी निधी को मंजूरी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – विगत दिनों अमरावती जिले के दौरे पर आये केंद्रीय भूतल परिवहन व सडक निर्माण मंत्री नितीन गडकरी ने धानोरा गुरव, नांदगांव खंडेश्वर, नांदसावंगी, पापल वाढोणा के बीच सडक निर्माण हेतु 20 करोड रूपये की निधी को मंजूरी दिये जाने को मंजूरी दी.
बता दें कि, इस सडक के निर्माण हेतु निधी दिये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड विगत लंबे समय से प्रयासरत थे तथा केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा निधी को मंजूरी दिये जाने की घोषणा किये जाते ही विधायक अडसड के प्रयास सफल साबित हो गये. धानोरा गुरव से पापल वाढोणा के बीच सडक निर्माण हेतु 20 करोड रूपये की निधी को मंजूरी दिये जाने को लेकर विधायक प्रताप अडसड ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के प्रति आभार ज्ञापित किया है.





